तीन चैन स्क्रैचर को रामगढ़ ताल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लूटी गई दोनों चैन व 400 रुपए बरामद।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं के लिए सरदर्द बन चुके तीन चैन स्क्रैचर को रामगढ़ ताल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रजाई गद्दा की दुकान चलाने वाले का पुत्र और उस दुकान पर कार्य करने वाला सहयोगी तथा सिटी मॉल के सामने पान की दुकान चलाने वाले के साथ 25 मई व 17 जून 2023 को रामगढ़ ताल क्षेत्र से महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले आदित्य शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी जेल रोड थाना शाहपुर मयंक कुमार त्रिपाठी पुत्र कमल किशोर त्रिपाठी निवासी बी-23 आवास विकास कॉलोनी थाना शाहपुर प्रदीप श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय बनारसी लाल श्रीवास्तव निवासी धानी बाजार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज हाल मुकाम सिटी माल के सामने पान की दुकान चलाने वाला को हनुमान मंदिर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए 2 अदद पीली धातु की चैन और 400 नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त किया। एसपी सिटी ने बताया