जुड़वा बेटियां को जन्म देना,दहेज की पूर्ति नहीं करना,पत्नी को जान गवाना पड़ा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक गांव में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी को जुड़वा बच्चा जन्म देने के 6 महीने बाद गला दबाकर हत्या की गई,विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल वालों के द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी,जिसके कारण उसे प्रताड़ित किया जा रहा था,इसी बीच पत्नी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया, इसके बाद पति ने उसे गला दबाकर हत्या कर दी,जिसकी सूचना पड़ोसियों ने मृतक के नैयर वालों को दी,मृतक के नैयर वाले अपनी बेटी के शव घर में देखने के लिए जाना चाहते थे,मगर घुसने नहीं दिया गया,तब मृतक के पिता ने पुलिस का सहारा लिया, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया,इसके बाद मृतक के पति,सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
संवाददाता को पता चला है कि यह घटना,बनकटवा,वार्ड नंबर 21 सोनार पट्टी का है।मृतिका नेहा कुमारी की उम्र 27 वर्ष,जबकि उसके पति विकास सोनी का उम्र 32 वर्ष बताया गया है,वष 2019 में दोनों की शादी हुई थी,तभी इन दोनों में दहेज के लिए मारपीट और उसके पति के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था।