Tranding
Sat, 26 Jul 2025 01:16 PM

डॉ नासिरअली खान के दो कर्मियों से दो बाइक समेत 16 हजार लूटकरअपराधी हुए फरार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार

स्थानीय मनुआपुल थाना क्षेत्र में स्थित,प्रसिद्ध हड्डी रोग डॉक्टर, नासिरअली खान के हॉस्पिटल कार्यरत दो कर्मियों से अपराधियों ने दो बाइक समेत 16 हजार नगद लूट कर फरार हो गए।

घटना के संबंध में संबंधित चिकित्सक ने संवाददाता को बताया कि बल्थर थाना के परसौनी गांव के दक्षिण पुल के नजदीक अपराधियों ने हथियार के बल पर दो बाइक समेत 16 हजार नगद के साथ उनके कर्मियों से लूट कर फरार हो गए। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि रात्रि 8:00 बजे चार अपराधी जो दो बाइक पर सवार थे,ओवरटेक कर दोनों बाइक सवारों ने रोका फिर कनपटी पर बंदूक सटाकर उनकी बाइक और ₹16 हजार नगद लूटकर मर्जदवा की ओर भाग निकले,दोनों ने पुलिस को बताया कि अपराधी एक एचएफ डीलक्स व स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार थे,उन अपराधियों से छीन छान करने का विरोध करने पर अपराधियों से उठापटक भी हुई थी।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap