आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज अभियान का अंतिम में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग,वार्ड नंबर 10 में अवस्थित,इमामबाड़ा के सभागार में,जमात ए इ،स्लामी हिंद बेतिया के बैनर तले "आदर्श पड़ोसी" "आदर्श समाज"अभियान जो 21 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रस्तावित था का शानदार आयोजन,उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल इमामबाड़ा बेतिया में पूर्व स्थानीयअमीर,मौलाना हसन मुआविया नदवी कीअध्यक्षता मेंआयोजित हुआ। इस प्रोग्राम के मुख्यअतिथि,रिजवान अहमद इस्लाही ने बड़े ही खूबसूरतअंदाज में इस विषय परअपना विचार व्यक्त किया। स्थानीयअमीर,अलीअहमद ने कार्यक्रम संचालन का काम संभाला। प्रोग्राम के शुरू में सूरहनिशा कीआयत 36 की तिलावत,इसकाअनुवाद, प्रोफ़ेसर मोहसिनआलम ने विस्तारपूर्वक पेश किया,साथ ही "आदर्श पड़ोसी" "आदर्श समाज"अभियान के उद्देश्य, क्रियाकलाप,इससे पहुंचने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। रुकैया शकील,सदस्य,जमात इस्लामी व हफ़सा इमाम, नाजिमा,जीआईओ ने "आदर्श पड़ोसी" "आदर्श समाज" को दुनिया,आख़िरत का जामिन के साथ समय की जरूरत बताया।मौलाना ग़ुलाम सरवर नदवी पटना ने अभियान से संबंधितअपने विचारों को सरल शब्दों में बयान किया।पटना सेआए मुख्यअतिथि, रिजवानअहमद इस्लाही ने उपस्थित जनसमूह कोअपने मुख्य भाषण में,अधिगृहित पड़ोसियों के प्रकार,उनसे समाहित,कुरान व हदीश की रोशनी में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि "आदर्श पड़ोसी" "आदर्श समाज"अभियान से हमारा देश,राष्ट्र,आदर्श राष्ट्र बनने में सहयोग,मजबूती से सभी समस्याओं के निपटारा करने में लाभान्वित होगा, उन्होंनेअपनेभाषण में नफरत को मिटाने,मोहब्बत की फिजा कायम करने में इससे सहयोग मिलेगा।आखिर में प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना हसन मुआविया नदवी ने अपनी बातों को उपस्थित महई सभा को संबोधित करते हुए इस विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया,इस वार्ता के उपरांत इनकी ही दुआ से इसअभियान का समापन हुआ।इसआयोजन में,किशोरियों,महिला व पुरुषों नेअधिक संख्या में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई,जिससे प्रोग्राम को बहुत हद तक सफल,यादगार बना दिया।