Tranding
Sat, 13 Dec 2025 12:31 PM
राजनीति / Nov 12, 2025

मतगणना के नतीजे आने के बाद डबल इंजन की सरकार हो जाएगा बिहार से नौ दो ग्यारह :- सुरैया सहाब

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 14 नवंबर को होने वाली मतगणना का नतीजा निकलने के बाद बिहार से डबल इंजन की सरकार, (एनडीए) नौ दो ग्यारह हो जाने की प्रबल संभावना मतदाताओं के द्वारा व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में, मानवाधिकार कार्यकर्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता,सुरैया सहाब ने चुनावी विश्लेषण, सर्वेक्षण के बाद व्यक्त की है,उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं से संपर्क करने पर सभी मतदाताओं ने इस पर अपनाआभास व्यक्त किया है। बिहार के मतदाताओं ने महागठबंधन प्रत्याशियों कोअपना बेसकीमती वोट देकर जीत के कगार पर ला खड़ा किया है,जैसा कि मतदाता के सर्वेक्षण के साथ विश्लेषण के उपरांतआंकड़ा सामनेआया है। बिहार विधानसभा के मतदाताओं ने मतदान कार्यक्रम मेंअपना पूर्ण सहमती महागठबंधन के प्रत्याशी को सरकार बनाने के लिए दिया है,जैसा कि विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है। मतदाताओं नेआशंका व्यक्त की है कि महागठबंधन की सरकार ही बिहार में बनेगी जिससे बिहार विकास की ओरअग्रसर रहेगा। बिहार में

एनडीए के डबल इंजन की सरकार 15 साल की शासनकाल में जितना विकास होना चाहिए था,उतना नहीं हो पाया,केवल जुमलाबाजी से काम लिया गया। इस

विधानसभा चुनाव में,नीतीश कुमार,नरेंद्र मोदी,योगी, अमितशाह,एवंअन्य केंद्रीय मंत्रियों जो बिहार मेंअपना डेरा डाला और विभिन्न जिलों में प्रचार प्रसार किया,उसका प्रभाव बिहार के मतदाताओं पर शायद शून्य ही रहा। बिहार के मतदाताओं ने पूर्व से ही यह निश्चय कर लिया था कि अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनाएंगे,जिसका नेतृत्व,तेजस्वी यादव करेंगे।अब देखना यह होगा कि 14 नवंबर को मतदाताओं के मतदान का क्या फल सामने निकलता है।महागठबंधन की सरकार बन जाती है तो बिहारवासियों के लिए वह दिन बहुत बड़ी खुशी का होगा,इस तरह एनडीए की 15 वर्षीय शासनकाल का खात्मा हो जाएगा,साथ ही बिहार से एनडीए गठबंधन की डबल इंजन की सरकार नौ दो ग्यारह हो जाएगी। बिहार में अगर किसी तरह से डबल इंजन की सरकार बन भी जाती है,तो फिर वैसा ही दृश्य 5 सालों तक सामने नजर आएगा,जिसमें कई तरह की परेशानी,पलायन,मंहगाई, लूटखसोट,बेरोजगारी, घूसखोरी,जुमलेबाजी इत्यादि

चरम सीमा पर पहुंच जाएगी, जिससे बिहार की गरीब जनता को पांच सालों तक झेलनी पड़ेगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
15

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap