उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने किया 560 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद,दो गिरफ्तार
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गयाlउत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के बोधगया थाना अंतर्गत बसाढी गांव के निकट से 560 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया हैl कार के डिक्की एवं बीच वाले सीट में छुपा कर ले जा रहे स्प्रीट 40 लीटर वाले 14 गैलनों में बंद थाlइस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है,जबकि दो अन्य अभियुक्त फरार बताए गए हैंl इस आशय की पुष्टि करते हुए मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन ने बताया कि उजले रंग की महिंद्रा वेरिटो कार के डिक्की एवं बीच वाले सीट में छुपा कर 40 लीटर वाले 14 गलनों में ला रहे कुल 560 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया गया हैlउन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो कारोबारी को हिरासत में लिया गया हैl हिरासत में लिए गए अभियुक्त का नाम ओम कुमार उर्फ गोलू (22 वर्ष) पिता रविंद्र सिंह तथा बृजेश कुमार( उम्र 24 वर्ष) पिता रामसेवक सिंह है, जो औरंगाबाद जिले के गोह थाना अंतर्गत भुरकुंडा गांव के रहने वाले हैंlउन्होंने यह भी बताया कि दो अन्य अभियुक्त पुलिस की चकमा देकर फरार हो गए हैं,जिनका नाम दीपक सिंह पिता अरुण सिंह तथा पंकज वर्मा पिता उपेंद्र वर्मा बताया गया हैl छापेमारी अभियान शामिल अधिकारियों में मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक उमेश चंद्र राय, सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार के अलावा विजय कुमार राय ज्योति कुमारी व होमगार्ड के जवान शामिल थेl