शहीद ए आज़म कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन।
भारत समाचार एजेंसी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जमुनिया बाग गोरखनाथ में आला हजरत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी तत्वाधान में मदरसा अरफिया नूरिया अहले सुन्नत इमामबाड़ा भवन संख्या 416 सी पर शाम मगरिब की नमाज के बाद गोरखपुर में पहली बार ख्वातीन की मजलिस का हुआ आयोजन जिसमे जिक्रे सौदाएं कर्बला का बयान मुफ्तिया शमीम अशर्फी, मुफ्तिया मिसकाटा बरकाती साहिबा अशरफी नौशीन फातिमा तबिंदा खानम के द्वारा शानदार तकरीरें और नात शरीफ की गई एवं रात्रि इशा बाद पुरुष तकरीर में मौलाना जनाब अनवर अहमद शहादत हुसैन नेपाल तरबिंदा स्माइली मोहम्मद अहमद निजामी मोहम्मद इम्तियाज अहमद मौलाना अफरोज राजवी अजीम बी अहमद नूरी एवं ताजियादारइमरान अहमद मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद सिराज मोहम्मद वसीम मोहम्मद अरशद शमी अहमद आदि,, द्वारा शानदार तकरीर पेश की गई जिसमें से सैकड़ो की संख्या में लोग रात 2:00 बजे तक जमे रहे प्रोग्राम में सभी हजरात जो तकरीर में नाथ खाएं एवं कुरान पाक शुरू किया बच्चों को कमेटी की तरफ से अवार्ड से नवाजा गया आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है शानदार प्रोग्राम के लिए शासन प्रशासन का जनता सहयोग एवं प्रोग्राम की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष जनाब इफ्तिखार हुसैन एवं डॉ शकील अहमद अजमेर आलम कबीर अली मोहम्मद मुस्तकीम शाफ़ायत खान डॉ शाहरुख अब्दुल कयूम अब्दुल करीम महफूज अहमद मोहम्मद अफाक भाई अजमेर खान मौलाना अजीम अहमद नूरी आदि में प्रोग्राम में आए सभी का आभार व्यक्त किया अंत में मुल्क में आमने अमन की दुआ की गई सलातो सलाम पेश किया गया फतिया के बाद मिठाई तक्सीम की गई अगले वर्ष इससे भी अच्छा प्रोग्राम हो इसके लिए मदरसे की बेहतरीन कामयाबी के लिए दुआ की गई।