बारात निकलने में देरी होने पर दूल्हा खुद गाड़ी ड्राइव करके पहुँचा ससुराल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
इन दिनों शादी विवाह में अजीबोगरीब घटना सुनने को मिल रहा है,इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि एक दूल्हाअपने बारात निकलने में देरी होने पर अपनी ही शादी में ड्राइवर की भूमिका में नजर आया,उसने अपने ही गाड़ी को चलाकर बारात निकलने से पूर्व की सभी परंपराओं को डाइवर् सीट पर बैठकर ही निभाया,फिर गाड़ी को चलकर ससुराल पहुंच गया इस पूरी प्रक्रिया का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया,संवाददाता को पता चला है कि वायरल वीडियो में दिखने वाला दूल्हा बेतिया के पश्चिमी करगहिया का रहने वाला,संजय शर्मा बताया गया है,जिसकी बारात मोतिहारी जिले के महसी में जाने वाली थी,हालांकि बारात निकलने का समय दूल्हे की गाड़ी का ड्राइवर कहीं चला गया,और बारात में देरी होने लगी, जिसके बाद दूल्हा संजय शर्मा खुद से गाड़ी चला कर अपनी दुल्हनिया के पास शादी करने निकल गया। दूल्हे राजा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, ग्रामीणअब तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।