मुहर्रम को लेकर मुतवल्लियों की बैठक कल।
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मुहर्रम पर्व को देखते हुए जिले और महानगर के मुतवल्लियों, अखाड़ों के उस्तादों, सामाजिक संगठनों, नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के तत्वावधान में 11 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 2: 30 बजे बक्शीपुर पावर हाउस के पीछे, मदरसा हुसैनियां दीवान बाजार में बुलायी गयी है। बैठक की अध्यक्षता इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह करेंगे। यह जानकारी कमेटी के सचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी शकील अहमद अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में मुतवल्ली इमामचौक से जुड़ी हुई समस्याओं को बैठक में लिखित रूप से लेकर आयेंगे। ताकि संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया जा सके। अंसारी ने सभी से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।