छात्र की संघ की होगी बहाली, अरविंद सिंह गोप
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी मेयर प्रत्याशी वन्दना बाजपेयी के समर्थन में रविवार को प्रदेश के बड़े व्यापारी और छात्र नेताओं ने महापंचायत कर वन्दना बाजपेयी को समर्थन दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने छात्र संघ की बहाली के साफ संकेत दिए। कार्यक्रम के अध्यक्षता संतोष द्विवेदी , मो फरहाद, मुनीन्द्र शुक्ला, समरजीत सिंह, फजल महमूद, मोइन खान, धर्मेंद्र यादव, डॉ कमलेश यादव, वरुण मिश्रा, वरुण यादव, बांटी सेंगर, शैलेंद्र वर्मा, कुलदीप यादव, बांटी यादव, पी के त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। शुरुआत नानकारी और वार्ड 17 से हुई। इसके बाद अहिराना चौराहे वार्ड 4 से प्रारंभ होकर वार्ड 75, 42 इसी क्रम में विकास नगर वार्ड 43, 40, 10 आदि कई वार्डो में हुई। पनकी विनय शंकर तिवारी पूर्व विधायक और विनोद चतुर्वेदी विधायक के तत्वाधान में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। दूसरी जनसभा यशोदा नगर उपवन गेस्ट हाउस में हुई, बाबा चौराहे और शहीद पहलवान , बासमंडी, शफी होटल पर जनसभाओं का आयोजन किया गया। जनसभाओं में पहुंची हजारों के भीड़ ने एक स्वर में वन्दना को मेयर बनाने का संकल्प लिया। वन्दना बाजपेयी को मिल रहे आपार जनसमर्थन और जनसभाओं में पहुंचने वाली भीड़ ने अपना इशारा साफ कर दिया।