Tranding
Fri, 25 Jul 2025 07:23 PM
अपराध / Mar 23, 2023

लुटेरे पांच यूट्यूबर डांस टीचर गिरफ्तार।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

यूट्यूबर भोजपुरी डिस्को चैनल डांस टीचर द्वारा अपना चैनल बनाने व स्टूडियों तैयार करने के लिए डकैती करने वाले 5 अभियुक्तों सुशील पासवान पुत्र उमेश पासवान निवासी सेमरहिया थाना महुआडीह जनपद देवरिया अनिकेत भारती उर्फ मोनू पुत्र अमरजीत भारती निवासी बरपार बरारी थाना महुआडीह जनपद देवरिया अभिषेक पासवान उर्फ भोलू पुत्र दीनदयाल पासवान निवासी सेमरहिया थाना महुआडीह जनपद देवरिया सुनील बासफोड़ उर्फ सनी देवल पुत्र लालचन्द्र बासफोड़ निवासी बरपार बरारी थाना महुआडीह जनपद देवरिया रंजीत कुमार गौड़ उर्फ रंचो पुत्र कपिलदेव निवासी बेलवा बाजार थाना महुआडीह जनपद देवरिया को खोराबार पुलिस ने गिरफ्तार किया यह यूट्यूबर देवरिया जनपद में भी 17 तारीख को लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं फेसबुक के जरिए ग्राहकों को बुलाते थे उसके बाद उनके साथ रिवाल्वर के बल पर लूटपाट करते थे इन लुटेरों का योजना था कि डकैती के पैसों से बड़ा स्टूडियो तैयार कर अपना खुद का चैनल बनाएंगे इनके पास से लगभग 6 लाख से अधिक के कैमरे व अन्य स्टूडियो के समान खोराबार पुलिस ने पांच अभियुक्तों के पास से बरामद किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 नगद इनाम दिया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लुटेरों का सरगना सुशील पासवान उपरोक्त ने मोबाइल नम्बर फेसबुक के जरिए प्राप्त कर अज्ञात नम्बर से वादी दीपक यादव पुत्र रामजनम यादव निवासी हुरयुजपुर पो0 हुयुजपुर थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर हा0मु0 वाराणसी को फोन करके शूटिंग के लिए कैमरे का सेट लाने हेतु वाराणसी से गोरखपुर बुलाया तथा अपने एक साथी रंजीत को भेज कर रेलवे स्टेशन से दीपक यादव उपरोक्त और सचिन यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी मरदानपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को अपाची मोटर साइकिल नं0 UP52BD6567 से लेकर कुशीनगर लखनऊ फोरलेन के ऊपर जंगल चवरी लोनिया टोला के सामने आया और पहले से सुनियोजित ढंग से घटना कारित करने के लिए खड़े सुशील अनिकेत व सुनिल उपरोक्त अपने हाथ में असलहो से डरा कर तथा डण्डो से मार कर दो अदद कैमरे तथा गिम्बल सेट सहित अन्य समान लूट लिया तथा जाते समय अपने हाथ लिए रिवाल्वर से फायरिंग कर डराया तथा असलहा लहराते हुए बाघागाड़ की तरफ भाग गए । पास में थोड़ी दूरी पर अभियुक्त अभिषेक उर्फ गोलू निगरानी करने के लिए खड़ा था जो घटना उपरान्त मौके से भाग गया । सरगना सुशील पासवान उपरोक्त अपने डांस क्लास के लड़को व भोजपुरी डिस्को चैनल में कार्य करने वालो के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सीओ केंट योगेंद्र सिंह रहे मौजूद।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap