Tranding
Fri, 25 Jul 2025 08:55 AM
अपराध / Feb 17, 2023

घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोद कर किया जख्मी।


ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग,उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल,इमामबाड़ा के पास,काली बाग ओपी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से गोद गोद कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसका इलाज स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। चाकू लगने से जख्मी मोहम्मद इरशाद,उम्र 26 वर्ष बताई गई है,जबकि उसका छोटा भाई मोहम्मद साहिल से पूर्व से ही घरेलू विवाद चल रहा था, इसको लेकर पूर्व में पंचायती भी हुई थी,मगर सुबह 11:00 बजे उसका भाई फिर विवाद करने लगा,समझाने के दौरान चाकू घोंप दिया,इसके बाद परिजनों व आसपास के लोगों ने इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया। इस बाबत कालीबाग ओपी प्रभारी,दुष्वंत कुमार ने संवाददाता को बताया कि उन्हें इस तरह की अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है,परिजनों ने कोई आवेदन अभी तक नहीं दिया है, आवेदन प्राप्त होने के बाद इस पर कार्यवाही की जाएगी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
69

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap