बाजार सब्जी लेने गए मजदूर की गला रेतकर की गई हत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
शनिचरी थाना क्षेत्र के दोनवार निवासी मजदूर,सिपाही दास उम्र,45वर्ष जो अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी करके करता था,उसको अपराधियों ने गाल रेतकर हत्या कर दी है।चेहरे और सर पर कई जख्म निशान हैं।
मृतक का शव उनके घर से
डेढ़ किलोमीटर दूर सिकटा खुर्द गांव के खेल मैदान के पास मिली।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान कराने में जुटी है
मृतक की पत्नी छटिया देवी ने संवाददाता को बताया कि उनके पति शाम को घर से बाजार करने के लिए निकले थे,देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया।
सुबह गांव में यह चर्चा फैलने लगी के सिकटा खुर्द के खेल मैदान में एकआदमी का शव पड़ा हुआ है,परिजनों ने देखा तो उनकी पति का शव था, जिसे धारदार हथियार से गला रेत कर मोत के घाट उतार दिया गया था,कई जगह छुरा के निशान लगे हुए थे।ग्रामीण और संवाददाता को बताया की मृतक के चार पुत्र,पुत्रियां हैं। सीडीपीओ,रजनीकांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि हत्या की जगह की जांच डॉग स्क्वायड से की जा रही है।थानाअध्यक्ष,संध्या कुमारी ने संवाददाता को बताया कि साक्षय संकलन के लिए चारोंओर से तलाशी ली जा रही है,जल्द हीअपराधी को पकड़ लिया जाएगा।