Tranding
Wed, 23 Jul 2025 08:26 PM
राजनीति / Jul 10, 2025

डबल इंजन की सरकार लोकतंत्र की हत्या की साजिश रच रही है-मिर्जा सने आलम

कांग्रेस ही विकल्प है- रिजवान एजाजी 

अगली सरकार महा गठबंधन की होगी - उमेश राम

भारत समाचार एजेंसी

ब्यूरो चीफ अंजुम शाहlब की रिपोर्ट।

मुजफ्फरपुर बिहार।

 सकरा सु० विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सकरा प्रखण्ड एवं मुरौल प्रखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस आश्रम सकरा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं सकरा सु० विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम के नेतृत्व में बैठक आयोजित कि गई जिसकी अध्यक्षता रामसागर प्रसाद ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए ए०आई०सी०सी० प्रभारी मिर्जा शने आलम जी एवं जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अरविंद कु० मुकुल ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए दिशानिर्देश दिए और केन्द्र सरकार एवं बिहार के डबल ईंजन की सरकार में लोक तंत्र की हत्या की साज़िश की जारही जिसके विरुद्ध कल चक्का जाम किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में: पूर्व विधायक सुरेश चंचल-रिजवान एजाजी राशिद चौधरी, विजय कु०यादव, अनिता देवी, अलखनिरंजन शर्मा, विजय कु० पाण्डेय, रामचन्द्र राम, अशोक कुमार, संजय दास, राहुल कुमार, मो० जुबैर आलम, फरहाना खातुन, मो० हैदर, राकेश कु०राय, सहित अन्य उपस्थित थे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
12

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap