Tranding
Sat, 05 Jul 2025 05:47 PM

फादर्स डे की रात में पिता की बेटे ने की निर्मम हत्या

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

फादर्स डे की रात्रि में एक कलयुगी बेटे नेअपने पिता की चाकू गोद कर निर्मम हत्या कर दी।संवाददाता को पता चला है कि घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज के बेरिया गांव की है,जहां दो कलयुगी बेटे ने मिलकर पिता को चाकू गोद कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उकसाने वाले बेटाआरोपी,राधाकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। संवाददाता को परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक, चंद्रशेखर शाह,उम्र 65 वर्ष के थे।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया है कि घर व जमीन के हिस्से को लेकर चंद्रशेखर शाह काअपने ही दोनों बेटे राधाकांत और राजकिशोर से विवाद चल रहा था,जिसको लेकर गांव में दो बार पंचायती भी हुई थी,तीसरी बार की भी पंचायती में बात नहीं बनी, इस दरमियान जब बात नहीं बनी तो राधाकांत के कहने पर राज किशोर शाह नेअपने ही पिता की चाकू से गोद गोद कर निर्माण हत्या कर दी। मृतक की पत्नी ने संवाददाता को बताया कि पंचायती हो रही थी,इसी दौरान कुर्सी पर बैठे हुए पिता पर राजकिशोर चाकू चलाने लगा,जब तक मैं आती तब तक मेरे पति जमीन पर गिर चुके थे,दोनों बेटा में कोई भी खाना पीना नहीं देता था,इसलिए जमीन बटवारा में अपने पास भी जमीन रखना चाहते थे,इसी को लेकर हत्या की गई,हत्या करने वाला पुत्र फरार बताया गया है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद राज किशोर शाह फरार हो गया है,जैसे ही पंचायती में इस तरह की घटना हुई,चारों ओर से चीखपुकार मच गई, लोगों में दशरथ का माहौल हो गया,जब तक बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के बारे में सोचते इससे पहले ही उनकी मौत हो गई,इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का बेटा राजकिशोर साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।डीएसपी ने संवाददाता को बताया कि जल्द ही दूसरे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी नरकटियागंज, जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि बंटवारे को लेकर पिता/पुत्र में विवाद चल रहा था, पंचायती के दौरान बेटों ने पिता को चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतक के बड़े बेटे राधाकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे बेटे राजकिशोर शाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मृतक की हत्या गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है,खासकर युवा वर्ग के लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं,लोगों का कहना है कि फादर्सडे के दिन ही कलयुगी बेटे ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया,इसमेंआरोपी को सजा मिलनी चाहिए।

Karunakar Ram Tripathi
11

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap