आजमगढ़ के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक से भिड़ी क्रेता कार एक की मौत तीन घायल।
धनंजय शर्मा
बलिया, उत्तर प्रदेश
पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर आजमगढ़ के समीप शनिवार की तड़के 5 बजे भोर में हुए भीषण सड़क हादसे में बिल्थरारोड के एक युवक की मौत हो गई।भीषड़ सड़क हादसे ने समूचे बेल्थरारोड नगर वासियों को झकझोर कर रख दिया। बताते चले की इस घटना में बेल्थरा रोड के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित मद्धेशिया उर्फ धन जी (24) पुत्र अंजनी मद्धेशिया के रूप में हुई है ,वही अन्य तीन युवक स्थानीय निवासी राजन जायसवाल, मनीष गुप्ता के अलावा शिवम् कन्नौजिया भी गंभीर रूप से जख्मी हुए है,जिनका इलाज आजमगढ़ अस्पताल में चल रहा है।बताया जा रहा है कि अचानक चालक की आंख झपकने से तेज रफ्तार क्रेता खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी।इस दर्दनाक खबर से जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं नगर में ग़म का माहौल कायम कर दिया, जो जहां जैसे रहा आनंन फानन में आजमगढ़ के लिए रवाना हो गया। बताया जारहा है कि मृतक व जख्मी सभी युवा बीते 29 दिसंबर को नूतन वर्ष पर गए थे, अपनी निजी क्रेटा चारपहिया वाहन से जैसा कि ज्ञात हो रहा है कि घूमने के बाद नीम करौली बाबा के यहां माथा टेकने के बाद नैनीताल से वापसी के दौरान आजमगढ़ के आस-पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी ट्रक में पीछे से जा घुसी, इस भीषण टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, इस दुखदाई खबर के बाद जहां समूचे नगर में शोक का माहौल कायम है वहीं पीड़ित परिवार में दुख: का पहाड़ टूट गया है नगर में इस दुखद भरी घटना की चर्चा जारी है।