Tranding
Sat, 05 Jul 2025 12:52 PM

कौमी असातजह तंजीम ने नव निर्वाचित विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी को दी बधाई...

मुजफ्फरपुर/हाजीपुर (वैशाली) बिहार

कौमी असातिजह तंजीम बिहार के एक शिष्टमंडल ने नव निर्वाचित विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी को उसकी शानदार जीत पर उनके दामु चौक स्थित आवास पर पहुंच कर बधाई दी।शिष्टमंडल का नेतृत्व कौमी असातिजह तंजीम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ताजुल आरफीन ने की। शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष ताजुल आरफीन के साथ प्रदेश संयोजक मो0 रफी, सचिव मो0 ताजुद्दीन, संरक्षक अब्दुल हसीब, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो0 रिजवान, रजी अहमद, नसीम अख्तर, मो0 अमानुल्लाह, नाजिर असरार आरफी, जिला अध्यक्ष शमशाद अहमद साहिल, कोषा अध्यक्ष मो0 हम्माद, मो0 शमशाद आलम, मो0 अशरफ, मो0 सज्जाद, हाफिज रिजवानुल्लाह, जुबैर आलम, नौशाद आलम, जाहिद अनवर, जमशेद हुसैन, मो0 मोकीम, कमर अशरफ, आशिक हुसैन, मो0 बशीर, बदीउज्जमां और जकी अनवर इरफानी आदि शामिल थे। ब्रजवासी जी ने इस अवसर पर कहा कि यह जीत बिहार के पांच लाख शिक्षकों की जीत है जो व्यवस्था की उपेक्षा का शिकार हैं। उन्होंने ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहीम जारी रखने का संकेत भी दिया। ताजुल आरफीन ने कहा इस जीत से यह संकेत मिलता है कि पूरे बिहार का शिक्षक यदि एकजुट हो जाए तो हमारी समस्याओं का समाधान स्वत: ही हो जाएगा। मो0 रफी ने कहा कि ब्रजवासी जी की जीत ने सरकार को शिक्षकों की एकता का संकेत दे दिया है और अब कभी भी ब्रजवासी जी के नेतृत्व में पांच लाख शिक्षक पटना की सड़कों को पाट सकता है। मो0 ताजुद्दीन ने कहा कि इस अवसर को गनीमत समझें और जो भी शिक्षक इधर उधर हैं एकजुट हो जाएं।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap