Tranding
Sat, 28 Jun 2025 08:58 PM

12 की दुल्हन 35 का दुल्हा,लीगल नेटवर्क की टीम ने रूकवाई शादी...

पटना/हाजीपुर (वैशाली) बिहार

पटना जिला के फुलवारीशरीफ में 12 साल की नाबालिग दलित लड़की का 35 साल के लड़के से जबरन शादी कराई जा रही थी।लड़की की हाथों में मेहंदी सजा दिया गया था और अगले दिन बारात आने वाली थी।शादी की पूरी तैयारी कर ली गयी थी।लड़की के आंखों में आंसूओं का अंबार था और मन ही मन प्रार्थना कर रही थी कि यह शादी न हो।लड़की की एक सहेली ने बिहार लीगल नेटवर्क की हेड अधिवक्ता सविता अली को सारी घटना की जानकारी दी।सविता अली ने मामले को गंभीरता से लिया।पहले अपने एनजीओ टीम को घटना स्थल फुलवारीशरीफ के बभनपुरा गांव भेजी।एसडीओ और पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी मौक़े वारदात पर पहुंची।12 वर्षीय लड़की की शादी जम्मू फतेहपुर निवासी विकास कुमार (35 वर्ष)से किया जा रहा था।पुलिस नाबालिग लड़की,लड़का को परिजनों के साथ थाना लायी और पूछताछ शुरू किया तो यह जानकारी हाथ लगी कि लड़की के पिता पैसे की लालच में अपनी नाबालिग लड़की की शादी कर रहा था।एनजीओ की अधिवक्ता सविता अली,महिला काउंसलर सीमा कुमारी ने बाल विवाह से नाबालिग लड़की की होने वाली शारिरिक क्षति के बारे में दोनों परिवारों को बताया और बाल विवाह को कानूनन अपराध बताई।पुलिस प्रशासन ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए आरोपी लड़के को जेल भेजने की चेतावनी दिया तो सारी हेकड़ी निकल गई और पीड़ित लड़की के सामने गिरगिराने लगा।पुलिस ने आरोपी लड़का और लड़की के पिता को शपथ दिलाकर छोड़ा की बाल विवाह नहीं करेंगे और आगे कोई करेगा तो पुलिस- प्रशासन को सूचना देंगे।वही नाबालिग लड़की को आगे पढ़ने के लिए अधिवक्ता सविता अली ने यथा सम्भव मदद करने का भरोसा दिया और कहा की बेटी पढ़ेगी तो देश बढ़ेगा।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap