बेतिया के अंचल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होना तय।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सदर अंचल बेतिया केअंतर्गत अंचलअधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।मामले में जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सह एडीएम,अनिल कुमार सिंह ने जिलाअधिकारी,दिनेश कुमार राय को पत्र भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि नगर के गुलाबाग के जयप्रकाश गुप्ता ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी में परिवाद दायर कर कहा है कि बेतिया राज की बकास्त भूमि को धोखाधड़ी कर फुलवारी की जमीन रजिस्ट्री कराकर बांध तथा नगरपालिका की नली को अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया है,क्योंकि यह मामला राजस्व भूमि सुधार से संबंधित है,जिसके लिए इस क्षेत्र के लोक प्राधिकार के रूप में अंचलअधिकारी बेतिया नामित है,अतःउन्हें निवारण केंद्र से सम्मन भेज सुनवाई के दिन उपस्थिति होकर प्रतिवेदन के लिएआदेश दिया गया, लेकिन लगातार सम्मन भेजने पर भी कई तिथियां पर वह न स्वयंआए और न हीअपने प्रतिनिधि से प्रतिवेदन ही भेज सके, लेकिन न ही प्रतिवेदन भेजअपना पक्ष रख सके, अंतिम तिथि को भी सीओ ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से प्रतिवेदन भेजा,लेकिन उसमें भी सुनवाई की तिथियां पर अनुपस्थिति के संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। परिवादी केआवेदन पर भी सीओ कीओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।