Tranding
Sat, 28 Jun 2025 08:10 PM

वृक्षों को लगाकर प्रकृति के ऋण को चुकाने का मौका, मां के नाम एक वृक्ष अवश्य लगाएं: प्रो रवींद्रनाथ मिश्र

टी डी कालेज के राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा किया गया वृक्षारोपण 

रिपोर्ट - मनोज कुमार पाण्डेय 

बलिया। मां के नाम एक वृक्ष लगाने के अभियान में मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय बलिया के प्राचार्य प्रोo रवींद्रनाथ मिश्रा के दिशा निर्देशन में सोमवार को महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई ने वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के बड़े वृक्ष आम, अमरूद, पीपल, आंवला सहित अन्य छोटे पौधों का रोपण किया गया।

   इस अवसर पर प्राचार्य ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि, युवा पीढ़ी को प्राकृतिक को अपने मूल अवस्था में लाने के लिए अभी से लगना पड़ेगा। प्रकृति का ऋण चुकाने का मौका सिर्फ वृक्षों को लगाकर ही किया जा सकता है। सहायक एनसीसी अधिकारी ने कहा कि सिर्फ पेड़ पौधे लगाने तक की हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती, बल्कि उसकी सुरक्षा भी जरूरी है और तब संभव है जब उसकी देखभाल भी कुछ वर्ष तक किया जाए। 

  इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक प्रोoविनीत नारायण दुबे, प्रोo जैनेंद्र पांडे, प्रोo अशोक कुमार सिंह,डॉo धीरेंद्र कुमार, डॉo प्रीति, डॉक्टर अवनीश, डॉक्टर डी पी सिंह, डॉक्टर रंजीत सहित, महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap