Tranding
Thu, 24 Jul 2025 07:47 AM
खेल / Mar 18, 2023

यूपी पुलिस के खिलाड़ियों को एडीजी जोन ने वितरण किया खेल किट।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर उत्तर प्रदेश।

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एडीजी जोन गैलेन्ट ग्रुप आफ इन्डस्ट्रीज सीईओ ने खिलाड़ियों को वितरण किया खेल किट जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी का हो सके उत्साह वर्धन विगत दिवसों में उ0प्र0 पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में गोरखपुर जोन की पुलिस टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताए जीती गई। गोरखपुर जोन की टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जनपद गोरखपुर के प्रतिष्ठित “गैलेन्ट ग्रुप आफ इन्डस्ट्रीज के सीईओ मयंक अग्रवाल" द्वारा जोन की समस्त टीमों को गोद लिया गया है और टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढाने हेतु समस्त सुविधाए प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है। इसके क्रम में श्री अग्रवाल द्वारा गोरखपुर जोन की विभिन्न टीमों के 150 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान की गई है।20.03.2023 से 24.03.2023 तक जनपद बरेली में 71वी उ0प्र0 पुलिस वार्षिक फुटबाल (पुरूष / महिला) प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने वाले गोरखपुर जोन की टीम के खिलाड़ियों से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं गैलेन्ट ग्रुप आफ इन्डस्ट्रीज के सीईओ मयंक अग्रवाल द्वारा टीम के मनोबल को बढ़ाने हेतु जोन कार्यालय पर मुलाकात की गई और आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभ कामनाए दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा खिलाड़ियों को किट एवं अन्य सुविधाए प्रदान करने पर मयंक अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap